मैं तेरा ही प्रभु कोई जाने या न जाने।
1. सब जग तेरी रज़ा में चाले,
तू ही समरथ सम्भाले।
2. तू है अनंत तेरा पार न पावे,
महिमा तेरी कौन बखाने।
3. निसदिन तेरा ध्यान लगाऊँ,
और दाता किसे ध्याऊँ।
4. मन की लगन तुझी संग लगाई,
चरणों में तेरे लागी।
मैं तेरा ही प्रभु कोई जाने या न जाने।
1. सब जग तेरी रज़ा में चाले,
तू ही समरथ सम्भाले।
2. तू है अनंत तेरा पार न पावे,
महिमा तेरी कौन बखाने।
3. निसदिन तेरा ध्यान लगाऊँ,
और दाता किसे ध्याऊँ।
4. मन की लगन तुझी संग लगाई,
चरणों में तेरे लागी।