ये इश्क़ इश्क़ मौला
ये है इश्क़ इश्क़ मौला।
1. मेरी मोहब्बत तू, मेरी इबादत भी तू,
मेरी हसरत भी तू, दिल की है चाहत भी तू,
दिल में है जानेमन तू ही तू।
2. तुझको ही चाहूँ मैं, तुझको पुकारा करूँ,
तुझको ही मानूँ मैं, तेरी ही पूजा करूँ,
मेरी सब यादों में तू ही तू।
3. तेरी दीवानी हूँ, दुनिया से अंजानी हूँ,
तूने जो है लिखी, वैसी ही एक कहानी हूँ,
रूह में मेरे है तू ही तू।