सब कुछ सरकार तुम्हईं से है

Sab Kuch Sarkaar Tum hi Se hai

ये रंग, तरंग, ये दिल की उमंग
सब कुछ सरकार तुम्हईं से है।
तेरा दर्शन करती रहूँ निस दिन
ये मौज बहार तुम्हईं से है।

तुम मेरे हो मैं तेरी हूँ
जग में तुम-सा न कोई दूजा है।
तुम साँस - साँस में रहते हो
सब घट में प्राण तुम्हारा है!
ये चमक, दमक, जीवन की लहक
सब कुछ सरकार तुम्हईं से है।

जग से ये मनवा तोड़ लिया
तेरे चरणों में चित्त जोड़ा है।
हे मधुसूदन स्वामी मेरे
चित्त में बस प्यार तेरा है।
ये चमक, दमक, जीवन की लहक
सब कुछ सरकार तुम्हईं से है।

मैं मौन रही कुछ बोली नहीं
तुम मन मेरी की जानते हो।
खाली झोली भर देते हो
बिन माँगे सब दे देते हो।
ये लहर, ये बहर, जीवन की सहर
सब कुछ सरकार तुम्हईं से है।

इस जीवन बगिया का तू माली
हम फुलवा तेरी माला के।
ये रंग, ढंग, अलबेली उमंग
सब मिलता तेरी सोहबत से।
मस्ती बस्ती गाना वाना
सब कुछ सरकार तुम्हईं से है

From the album : Aanando

सब कुछ सरकार तुम्हईं से है | Sab Kuch Sarkaar Tumhayin Se Hai | Anandmurti Gurumaa